Norat Mal Nama
18-Nov-2025
अन्नपूर्णा रसोई में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
देवली,हनुमाननगर थाना पुलिस ने अन्नपूर्णा रसोई में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई अधिकतर सामग्री भी बरामद कर ली है।
मामले के अनुसार गत 23 अक्टूबर को परिवादी सुशीला देवी मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अवकाश के दौरान अन्नपूर्णा रसोई ऊंचा में चोरी हुई है। चोर रसोई से कंप्यूटर सेटअप (सीपीयू, एलईडी, माउस, की-बोर्ड), कैमरा, प्रिंटर, टोकन मशीन, तीन गैस सिलेंडर (इंडियन कंपनी), माइक्रोवेव मशीन, तेल का पीपा और भगोना आदि सामान चुरा ले गए थे। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को तूफान सिंह मीणा (निवासी लुहारी कला, भीलवाड़ा) और घनश्याम उर्फ घनश्याम भील (निवासी कुंवारती दोलड़ा, बूंदी को डिटेन कर पूछताछ की।
दोनों ने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सामान, जिसमें इंडियन कंपनी के दो गैस सिलेंडर, कंप्यूटर सेटअप, माइक्रोवेव, कैमरा और मिक्सर मय जार बरामद कर लिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की जांच और पूछताछ के लिए न्यायालय जहाजपुर के समक्ष पेश किया गया है।