Norat Mal Nama
11-Dec-2025
हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, शरीर का निचला हिस्सा पिचका
देवली ,हनुमान नगर थाना क्षेत्र के अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर मुंशीपुरा के समीप गुरुवार अपरान्ह ईआरसीपी कांटे के पास बाइक को गिट्टी से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार महिला की डंपर के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। हनुमान नगर थाने के हेड कांस्टेबल शंकर लाल ने बताया कि तस्वारिया बावड़ी थाना पंडेर निवासी शैतान पुत्र सुगना गुर्जर देवली थाना क्षेत्र के कासीर गांव में रिश्तेदारी से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान हनुमान नगर थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा के समीप पीछे से आ रहे गिट्टी भरे डंपर चालक ने बाइक के टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार महिला गिर गई तथा डंपर के कुचलन से महिला गंभीर घायल हो गई। उसके कमर का निचला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। महिला को देवली चिकित्सालय लेकर आए तो चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका गीता देवी पत्नी रतन लाल गुर्जर निवासी तस्वारिया बावड़ी थाना पंडेर है। बताया गया कि मृतक महिला बाइक चालक शैतान गुर्जर की पत्नी की बड़ी बहन है। डंपर को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम समेत कार्रवाई में जुटी है।