Norat Mal Nama
01-Dec-2025
देवली,फोटो शूट के दौरान नापाखेड़ा पुलिया से गिरा युवक ,सावर और हनुमान नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिया पर ग्रामीणों की भीड़ लगी
देवली ,अजमेर-कोटा हाईवे पर नापाखेड़ा के पास बनास नदी की पुलिया से सोमवार शाम करीब चार बजे एक युवक गिरने का मामला सामने आया है।
सूचना पर पुलिया पर ग्रामीणों और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं अजमेर के सावर और भीलवाड़ा के हनुमाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए बोरड़ा गणेश जी मंदिर से स्पीड बोट मंगवाई है। मौके पर मौजूद युवक के साथी, मोतीपुरा निवासी मनराज बैरवा ने बताया कि वह और फूलसिंह पुत्र दुर्गालाल बैरवा बाइक पर सवार होकर बनास नदी की पुलिया पर घूमने पहुंचे। पुलिया पर फोटो शूट करते समय फूलसिंह असंतुलित होकर नदी में गिर गया। उन्होंने लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन तब तक फूलसिंह नदी की गहराई में डूब चुका था। मनराज ने ही गांव और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिया से गिरने वाला युवक मजदूरी का काम करता है। हालांकि, सोमवार को वह मजदूरी करने नहीं गया था। फिलहाल पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना का पता लगेगा