Norat Mal Nama
17-Dec-2025
मां बीजासन मंदिर परिसर में शुरू हुई अन्नपूर्णा रसोई
देवली , मां बीजासन कुंचलवाड़ा कला परिसर में मंगलवार को श्री।अन्नपूर्णा रसोई का उद्घाटन हुआ।
भाजपा नेता दुर्गालाल जांगिड़ व परमेश्वर सोयल, प्रमोद सेन ने बताया कि पिछले दिनों पहले जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा कुंचलवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर थे। यहां ग्रामीणों ने माता रानी के परिसर में श्री अन्नपूर्णा रसोई चालू करवाने की मंशा जाहिर की। उन्होंने बताया कि माताजी के दरबार में लकवा से ग्रसित बीमार मरीज अपना इलाज करवाते हैं। जिनके साथ उनके परिजन भी यहीं रहते हैं। जिन्हें भोजन के लिए रसोई की आवश्यकता है। इस पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर जिला परिषद से स्वयं की अनुशंसा पर अन्नपूर्णा रसोई की स्वीकृति जारी कर दी। मंगलवार को श्री बीजासन मां ट्रस्ट के अध्यक्ष जयसिंह शक्तावत, भाजपा नेता दुर्गालाल जांगिड़, परमेश्वर सोयल, प्रमोद सेन, चेतन शर्मा, लेखराज गुर्जर, लादूलाल जांगिड़, गोविंद सेन, दीपेन्द्र सिंह, अशोक गुर्जर, अभिषेक सुवालका, ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद मीना, रामप्रकाश मीन, दीपू शर्मा द्वारा फीता काटकर शुरुआत की गई। वही ग्रामीणों ने 8 रुपए का टोकन लेकर श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन किया।