Norat Mal Nama
01-Jan-2026
श्रीचारभुजा व सालिग्राम मंदिर में पौष बड़ा का भोग लगाया
देवली ,अमरवासी गांव स्थित श्रीचारभुजा व सालिग्राम भगवान के मंदिर में पकौड़ी और हलवे (पौष बड़े) का भोग लगाया गया।
जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। मंदिर कमेटी से जुड़े दुर्गा शंकर शास्त्री ने बताया कि मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने सेवा भाव के साथ प्रसादी वितरण में सहयोग किया। इस दौरान जसराज सिंह, धर्मेंद्र पांचाल, लोकेश काबरा, जुगराज सिंह, रघुनाथ सिंह, अंकित काबरा आदि ने प्रसाद वितरण कर महाआरती की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान की प्रसादी ग्रहण की।