Breaking News
Friday, 04-Jul-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देई,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोतीशंकर धाकड़ ने पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी से लिया मार्गदर्शन संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

Norat Mal Nama 03-Jul-2025
देई,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोतीशंकर धाकड़ ने पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी से लिया मार्गदर्शन संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प , भारतीय जनता पार्टी द्वारा देई मण्डल अध्यक्ष के रूप में मोतीशंकर धाकड़ की नियुक्ति के पश्चात मण्डल अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया। इसी क्रम में मंगलवार को मोतीशंकर धाकड़ पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रभुलाल सैनी के आवां स्थित निवास पहुँचे और उनका आशीर्वाद लिया। मुलाकात के दौरान मोतीशंकर धाकड़ ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते हुए कहा कि वे भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन अनुशासन, सेवा और समर्पण पर आधारित है, और वे इसी भावना के साथ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने धाकड़ को मण्डल अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएँ दीं और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं की मेहनत ही उसकी असली ताकत है। उन्होंने संगठनात्मक कार्यों में निष्ठा, पारदर्शिता और सक्रियता बनाए रखने की सलाह देते हुए विश्वास जताया कि मोतीशंकर धाकड़ के नेतृत्व में देई मण्डल संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत होगा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष के साथ पूर्व सरपंच बालमुकुंद नागर, युवा नेता प्रिंस जायसवाल, दिनेश धाकड़, आकाश मित्तल, उमाशंकर धाकड़, सम्पत कुमार जैन, बलवीर सिंह सोलंकी, लोकेश गुर्जर, भोलाशंकर मीणा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेतृत्व से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया। नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष को समर्थन देने और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का जोश कार्यकर्ताओं में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे नेतृत्व के निर्देशानुसार एकजुट होकर कार्य करेंगे और आने वाले समय में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भाजपा का संगठनात्मक ढाँचा निचले स्तर से शीर्ष तक पूरी तरह अनुशासित और सक्रिय कार्यकर्ताओं पर आधारित है। मण्डल इकाई इस ढाँचे की मूल इकाई होती है, जो जनसंपर्क, संगठन विस्तार, सेवा कार्यों और चुनावी तैयारियों का मुख्य केंद्र होती है। देई मण्डल में मोतीशंकर धाकड़ की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है और सभी मिलकर संगठन को नई दिशा देने को तत्पर हैं।

Previous News