Norat Mal Nama
19-Aug-2025
*सेंदियावास बाबा रामदेव भंडारे के समापन पर रात्रि जागरण का आयोजन*
देवली उपखंड के सैंदियावास चौराहे पर संचालित श्री बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से सोमवार को भंडारे के समापन समारोह पर समिति की और से रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति से जुड़े बनवारी जी वैष्णव ने बताया कि यह भंडारा बाबा रामदेव के पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संचालित किया गया था। हर वर्ष यहां पर भंडारा सावन माह में शुरू होता है जो की भादवा में इसका समापन होता है इस उपलक्ष में समिति की ओर से भंडारे पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जहां पर बाहर से पधारे हुए कलाकारों ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी ।जहां पर ग्रामीण महिलाओं ने जमकर नाचे का आनंद लिया । और कलाकारों ने भक्तों का मन मोह लिया। खुशी राज मीणा ने बताया कि समापन समारोह पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों सहित भक्त लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। समापन समारोह में गिरदावर रमेश सिंह राजावत, सावंतगढ़ सरपंच सुनील कुमार मीणा, ब्रजराज मीणा दांता ढाणी, देवली देहात मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद माली, समिति से जुड़े गोपाल मीणा, रमेश मीणा, महेंद्र मीणा, गजराज सिंह, प्रवीण मीणा, राम सिंह मीणा, महावीर मीणा सहित कहीं ग्रामीण और भक्त मौजूद रहे।