Norat Mal Nama
19-Aug-2025
ग्राम पंचायत कुंचलवाड़ा कलां सांवरिया सेठ मंदिर निर्माण पर प्रशासन के समक्ष रखा पक्ष, सैकड़ो लोग पहुंचे उपखंड अधिकारी कार्यालय, जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
देवली, ग्राम पंचायत कुंचलवाड़ा कलां में विद्युत निगम कार्यालय के सामने प्रस्तावित सावरिया सेठ मंदिर निर्माण को लेकर मंगलवार को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखा है। वही मंदिर निर्माण की अनुमति दिए जाने की मांग की।
जहाजपुर उपखंड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के अनुसार ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से खसरा नंबर 818/599 स्थित भूमि पर मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें विवादित 33 भूखंडों को छोड़कर शेष भूमि पर मंदिर बनाने का निर्णय हुआ। ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर अस्थाई टीनशेड लगाकर भगवान को विराजमान किया और कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारी शुरू की। लेकिन आरोप है कि कुछ अतिक्रमणकारियों और चुनाव हारे हुए व्यक्तियों ने प्रशासन को गुमराह कर इस धार्मिक कार्य में बाधा डाली। ग्रामीणों का आरोप है कि ये लोग मंदिर निर्माण रोककर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष रामसिंह शक्तावत पिछले 7 दिन से अनशन पर थे।
जिन्होंने घोषणा कि जब तक अस्थाई मंदिर में सावरिया सेठ की मूर्ति स्थापित नहीं होगी, तब तक वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। इस पर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और आश्वासन दिया कि इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि सहानुभूति रखते हुए मंदिर निर्माण की अनुमति दी जाए और अराजक तत्वों द्वारा फैलाए गए भ्रम को दरकिनार किया जाए। वही ग्राम पंचायत सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के आने के बाद दस्तावेज प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही गई।
इस दौरान ओमप्रकाश प्रजापति, राजकुमार मीणा, जयेंद्र मीना, गणराज सिंह, नरेंद्र सिंह, विकास गुर्जर, ऋषिराज गुर्जर, निर्मल उपाध्याय, आशीष जांगिड़ समेत सैकड़ो लोग थे।