Norat Mal Nama
17-Aug-2025
*आजादी की 79 वीं वर्षगांठ पर पनवाड़ में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया*
देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर झंडा रोहण किया गया इसके अलावा पनवाड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, आयुर्वेदिक औषधालय, उप डाकघर ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पुलिस चौकी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय ,प्रिया पब्लिक स्कूल, माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, पशु चिकित्सालय, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर झंडा रोहण किया गया। आजादी के इस फोन पर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मॉडल स्कूल में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रेड, योगासन, देश भक्ति गीत कविता नृत्य आदि कई परिस्थितियों दी गई जिनको अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया और मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा, संस्कार ,स्वच्छता, पर्यावरण, देशभक्ति पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण माहेश्वरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली, प्रिंसिपल सुशीला मीणा, प्रिंसिपल नरेश मीणा, बाबूलाल गुर्जर, मनीषा जैन, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी,पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार मीणा पूर्व सरपंच पूरणमल वर्मा पूर्व सरपंच लादू लाल खटीक, बिहार महामंत्री दुर्गा लाल रेगर ,मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद माली, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शिवराज माली, साला प्रबंधन समिति नवनियुक्त सदस्य राजकुमार खटीक, पान मल खटीक, सुमित नामा, येतेंद्र नामा, समाजसेवी संपत सिंह नरूका ,गजराज सिंह राजावत, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, बालकिशन माहेश्वरी,शराफत अली, मोडू प्रजापत ,महावीर रेगर, कमलेश अजमेरा,एडवोकेट रणजीत सिंह बेरवा सहित ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर बीजेपी कार्यालय पर महामंत्री दुर्गा लाल रेगर ने झंडा रोहण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि पनवाड़ निवासी महावीर आर नामा, नोरत माल नामा, महावीर खींची बिना वर्मा कीर्ति शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने पर देवली उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। इन्होंने उपखंड स्तर पर पनवाड़ गांव का नाम रोशन किया जो कि अपने आप में एक अद्भुत है।