Norat Mal Nama
19-Aug-2025
*पनवाड़ में हर घर नल योजना के तहत हो रही समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों ने ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए कार्य पूरा करने के लिए निर्देश*
देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में हर घर नल योजना के तहत हो रही समस्याओं के लिए आज जलदाय विभाग के एक्सन आकाशदीप गुर्जर, ए ई एन पूरणमल वर्मा, सुपरवाइजर बलराम मीणा ने अटल सेवा केंद्र पर पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली, ग्राम सेवक मनोज कुमार मीणा, महेंद्र सिंह और ग्रामीणों के साथ मीटिंग की और समस्याओं को जाना ग्रामीणों में है प्रभु लाल मीणा, हरिशंकर मीना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश चंद मीणा, राम सिंह मीणा, भारत सिंह, ओमप्रकाश खाती सहित ग्रामीणों ने बताया कि 3 साल से खुदाई के दौरान जो सीसी सड़क तोड़ी गई थी उसको भी अभी तक ठीक नहीं किया गया और हर घर नल योजना के तहत ग्रामीणों द्वारा अवैध नल कनेक्शन ले रखे हैं जिससे कि पूरे गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती और ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पनवाड़ पंचायत में अभी तक भी कहीं जगह पर पाइपलाइन नहीं डाली हुई है जिसको लेकर आज मीटिंग में अधिकारियों ने आस्वस्थ करते हुए कहा कि गांव सीसी सड़क बनवाने अवैध कनेक्शन काटने से लेकर सभी कार्य दो- तीन रोज में ग्राम पंचायत पनवाड़ में कार्य प्रारंभ हो जाएगा और सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।