Norat Mal Nama
20-Aug-2025
फेरोकवर पर पलटी सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, जनहानि टली
देवली ,शहर के मुख्य बाजार में बुधवार सुबह एक हादसा हुआ है। जब शहर के छतरी चौराहा स्थित सड़क के बीचो-बीच बने लोहे के जालीदार फेरोकवर के धंस जाने से सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
गनीमत रही कि इस दौरान चालक सुरक्षित बच गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में करीब डेढ़ सौ सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे, जिन्हें ज्योति कॉलोनी में खाली करना था। लेकिन बूंदी निवासी ट्रैक्टर चालक महावीर गुर्जर भूलवश छतरी चौराहे की ओर चला गया और लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्राली का पिछला पहिया लोहे के फेरोकवर पर गुजरने से धंस गया, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और सीमेंट के कट्टे बिखर गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाद में सीमेंट के कट्टे खाली कर ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाया गया।
लोगों ने बताया कि यह फेरोकवर जोखिमपूर्ण है और सही तरीके से नहीं लगने की वजह से हादसा हुआ है। वहीं इस वजह से छतरी चौराहा मार्ग काफी देर तक बाधित रहा।