Norat Mal Nama
19-Aug-2025
20 अगस्त को देवली से प्रारंभ होगी श्री सांवलिया सेठ डाक निशान यात्रा
देवली,भक्तों की आस्था और उत्साह का संगम कही जाने वाली श्री सांवलिया सेठ डाक निशान यात्रा इस वर्ष भी देवली से 20 अगस्त को प्रारंभ होकर मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर तक पहुंचेगी।
श्री सांवलिया सेठ डाक निशान यात्रा सेवा समिति देवली के तत्वावधान में आयोजित यह यात्रा 20 अगस्त 2025 को सुबह 9:00 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर, अग्रवाल विश्राम गृह, देवली से विधिवत पूजन के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा में दर्जनों श्रद्धालु भाग लेंगे जो बारी-बारी से ध्वज (डाक निशान) को लेकर निरंतर दौड़ते रहेंगे।
लगभग 84 कोस की यह कठिन यात्रा करीब 20 घंटे में पूरी की जाएगी और इसके पश्चात 21 अगस्त 2025 को प्रातः 5:15 बजे श्री सांवलिया सेठ मंदिर, मंडफिया में ध्वजा अर्पित कर यात्रा का समापन होगा।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि डाक निशान यात्रा का धार्मिक और पौराणिक महत्व है। परंपरा के अनुसार श्रद्धालु निरंतर दौड़ते हुए ध्वजा को लेकर मंदिर तक पहुंचते हैं और इसे श्री सांवलिया सेठ के चरणों में अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि डाक निशान यात्रा में भाग लेने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भक्तों को अपार आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है।
इस बार भी यात्रा में भाग लेने के लिए क्षेत्र के अनेक नगरों और गांवों से भक्त शामिल होंगे। मार्ग में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए स्वागत द्वार, विश्राम स्थल और अल्पाहार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यात्रा को लेकर देवली शहर सहित आसपास के क्षेत्र में भक्तों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल है।