Norat Mal Nama
20-Aug-2025
कब और बुलबुल को प्रमाण पत्र सौपें
देवली ,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली में बुधवार को प्राचार्य नवरतन मित्तल ने 8 कब और 4 बुलबुल को चतुर्थ चरण टेस्टिंग कैंप पास करने पर प्रमाण पत्र सौपे।
यह तीन दिवसीय कैंप 12 अगस्त से 14 अगस्त तक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, कोटा में आयोजित हुआ। कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों और परीक्षणों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कब मास्टर रणजीत सिंह मीणा और फ्लॉक लीडर सुमन कुमारी ने तीन दिनों तक बच्चों का मार्गदर्शन किया और रणजीत सिंह मीणा ने ‘गोल्डन एरो’ के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करवाई। प्राचार्य नवरतन मित्तल ने प्रमाण-पत्र वितरण करते समय कहा कि कब और बुलबुल हमारे विद्यालय की धरोहर हैं।
इस अवसर पर मुख्य अध्यापक डीआर मीणा, स्काउट ग्रुप लीडर साबूलाल मीणा, कब मास्टर दीपक कुमार टेलर, रणजीत सिंह मीणा सहित कब-बुलबुल यूनिट के सभी सदस्य उपस्थित थे।