Norat Mal Nama
08-May-2025
वैश्य महिला संगठन ने डॉ. राघव जिंदल का सम्मान किया
देवली ,अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन देवली ने गुरुवार को डॉ. राघव जिंदल का उनकी उपलब्धि पर सम्मान किया।
दरअसल हाल ही में डॉ. राघव जिंदल ने एमसीएच न्यूरो सर्जरी में राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। यहां कमलेश मूंदड़ा ने कहा कि डॉ. राघव जिंदल की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे वैश्य समाज और देवली के लोगों को खुशी और गर्व है। राघव जिंदल, देवली में महेश नर्सिंग होम के संचालक डॉ. महेश जिंदल और डॉ. कल्पना जिंदल के पुत्र हैं और उन्होंने न्यूरोसर्जरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस दौरान इंदु मंगल, रेखा जिंदल, कौशल्या जिंदल, शकुंतला जिंदल, नीलम गुप्ता, बबीता गोयल, नीतू मंगल, मंजू तोतला, सुशीला गर्ग और ममता सिंहल सहित उपस्थित थे।
सभी ने डॉ. राघव का मुंह मीठा कराकर व माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी। डॉ. राघव जिंदल ने कहा कि वह हमेशा देवली के लोगों की सेवा के लिए तैयार रहेंगे।