Norat Mal Nama
07-May-2025
किसानों ने भूमि अधिग्रहण के विरोध में दिया ज्ञापन
देवली ,राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ईआरसीपी योजना के तहत पनवाड़ ग्राम में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में रोष है।
सूरजमल माली, रणजीत माली, महावीर प्रसाद माली और त्रिलोकचंद माली सहित कई ग्रामीणों ने बुधवार को बीसलपुर ईआरसीपी परियोजना अतिरिक्त कलक्टर और उपखंड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नए सर्वे में गरीब किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने बताया कि पूर्व में करवाए गए सर्वे में चारागाह भूमि और राज्य सरकार की भूमि अधिक आ रही थी, लेकिन कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा दोबारा सर्वे करवाया गया, जिसमें गरीब किसानों की जमीन नहर के अधीन जा रही है। किसानों ने मांग की कि उक्त सर्वे को निरस्त कर पूर्व में करवाए गए सर्वे के अनुसार ही भूमि अवाप्ति की जाए, ताकि उनकी आजीविका पर कोई प्रभाव न पड़े।