Breaking News
Thursday, 21-Aug-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,शहर के अजमेर-कोटा बाईपास पर सड़क की दुर्दशा होने के चलते बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है।यहां पोल्या रोड के करीब 100 मीटर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।

Norat Mal Nama 06-Jul-2025
अजमेर बाईपास पर गहरे गड्डों से हादसे का खतरा देवली,शहर के अजमेर-कोटा बाईपास पर सड़क की दुर्दशा होने के चलते बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है।यहां पोल्या रोड के करीब 100 मीटर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बताया कि नाना होटल से लेकर आगे मोरला चौराहा की ओर यह सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नाना होटल के सामने 8 से 10 वर्ग फीट चौड़े आकार के गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जिनमें बारिश का पानी भर रहा है। यह गड्ढे धीरे-धीरे बड़े हो रहे हैं और आगे की ओर भी कई गहरे गड्ढे हैं। जिनमें पानी भरा है। इससे यहां से गुजरने वाले भारी वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं और रात के वक्त अनजान वाहन चालकों के लिए यह और भी खतरनाक हो जाता है। जिन्हें गड्डों की गहराई का अनुमान नहीं रहता है और वाहन पलटने का अंदेशा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा। जबकि यह टोल रोड होने के बावजूद सड़क मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो चिंताजनक है।

Previous News

Top News