Norat Mal Nama
06-Jul-2025
देवली,प्रताप कॉलोनी में लोग, टूटी सड़कों व कीचड़ से परेशान,मूलभूत सुविधाओं का अभाव
देवली ,शहर से सटी प्रताप कॉलोनी स्थित तेजाजी कॉलोनी की हालत काफी खराब है। कॉलोनी निवासी केशव जायसवाल ने बताया कि जब से सरकार ने इस एरिया को नगर पालिका में शामिल किया है।
तब से न तो देवली ग्राम पंचायत और न ही नगर पालिका इसकी देखभाल कर रही है। सभी अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ा रहे हैं। नारायण खटीक, हरीओम खटीक, दिनेश कीर और रमेश कीर सहित कई कॉलोनी निवासियों ने बताया कि सब जगह अपनी परेशानी बताई है और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यहां तेजाजी कॉलोनी की पायल किन्नर वाली गली में भी यही समस्या है। यहां कॉलोनी में सड़कें टूटी हुई हैं और सड़कों का नामोनिशान नहीं है। बारिश का पानी भर रहा है और जगह-जगह कीचड़ के ढेर हैं। इससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानी हो रही है और वे जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। उल्लेखनीय हैं कि पिछले दिनों जलसंकट को लेकर भी प्रताप कॉलोनी के लोगों ने ज्ञापन दिया था।