Norat Mal Nama
06-Jul-2025
देवली में पुराने केकड़ी मार्ग पर पेट्रोल पंप शुरू
देवली , शहर के पुराने केकड़ी मार्ग पर अब लोगों को पेट्रोल व डीजल भराने की सुविधा मिलेगी। इसे लेकर हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी का यहां रीको औद्योगिक क्षेत्र मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप शुरू किया गया है।
पंप संचालक देवली के माल मोहल्ला निवासी महेश मंगल ने बताया कि एचपी कंपनी का अधिकृत पंप मंगल पेट्रोलियम यहां रीको औद्योगिक क्षेत्र में शुरू किया गया है। शनिवार को पूजा अर्चना के बाद अतिथि व उनके पिता राधेश्याम मंगल ने फीता काटकर पंप की शुरुआत की। मंगल ने बताया कि पुराने केकड़ी मार्ग पर देवली इलाके में यह एकमात्र पेट्रोल पंप है। जिससे लोगों को इस मार्ग पर फ्यूल भराने में सुविधा होगी। वही रीको औद्योगिक क्षेत्र के आसपास लोगों को भी इसे सुविधा मिलेगी। इस दौरान सीताराम मंगल, विष्णु मंगल, पूजा मंगल, हिमांशु समेत मौजूद थे।