Norat Mal Nama
06-Jun-2025
पंचायत समिति देवली के प्रधान का पद बनवारी को सौंपा
देवली,जिला कलक्टर टोंक के आदेशानुसार पंचायत समिति देवली के प्रधान पद का कार्यभार बनवारी लाल पंचायत समिति सदस्य, वार्ड संख्या 20 को सौंपा गया है।
इस संबंध में उपायुक्त एवं उप शासन सचिव (प्रथम) पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के पत्र के आधार पर आदेश जारी किया गया है। जिला कलक्टर सौम्या झां ने नाम निर्देशित अधिकारी (उपखंड अधिकारी) को निर्देशित किया गया है कि पंचायत समिति देवली के प्रधान पद का कार्यभार बनवारी लाल को दिलवाया जाए। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधान गणेशराम का वार्ड दूनी नगर पालिका में शामिल होने के बाद यह पद रिक्त हो गया था।