Norat Mal Nama
05-Aug-2025
उपजिला अस्पताल की समस्या समाधान के लिए शहरवासियों ने की मुलाकात
देवली ,शहर के लोगों ने मंगलवार को राजकीय उपजिला चिकित्सालय के अधिकारी प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता से मुलाकात की और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत करवाया।
शहरवासियों ने 10 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
शहरवासियों ने मांग की कि अस्पताल में डीडीसीसी सेंटर और क्षतिग्रस्त स्थानों पर मरम्मत और रिपेयरिंग करवाया जाए। इसके अलावा मरीजों को एक्स-रे और रक्त जांचों की रिपोर्ट जल्द से जल्द दिलवाई जाए। रात्रीकालीन में ईसीजी मशीन सेवा चालू रखने और 12 चैनल वाली ईसीजी मशीन मंगवाने की भी मांग की गई।
इसके अलावा मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक समय-समय पर आयोजित करने और एमआरएस फंड का उपयोग मरीजों के उपचार के लिए सुविधाओं के लिए करने की मांग की। यहां बताया कि एमआरएस फंड में डेढ़ करोड रुपए है जिसका उपयोग सुविधाओं में होना चाहिए। शहरवासियों ने तैयार ब्लड बैंक भवन में जल्द से जल्द ब्लड बैंक शुरू करने, साफ-सफाई और बैडशीट धुलाई की जिम्मेदारियों को तय करने, फुली ऑटोमेटेड बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर और टू डी इकोग्राफी मशीन की उपलब्धता करवाने की भी मांग की। शहरवासियों ने यह भी मांग की कि अस्पताल परिसर में उपलब्ध जांचों को अस्पताल में ही करवाया जाए और मरीजों को बाहर रेफर न किया जाए। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी राजकुमार गुप्ता ने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि वह इन मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।