Norat Mal Nama
31-Jul-2025
आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुद बीमार, भवन में करंट प्रवाहित
देवली ,पनवाड़ स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस भवन की छत से रिसाव हो रहा है, जिससे कर्मचारियों के लिए बैठना भी मुश्किल हो गया है।
यह भवन कई साल पुराना है और जर्जर हालत में है। भवन के गेट और खिड़कियां पूरी तरह से टूटी हुई हैं, जिससे कर्मचारियों में डर है। यहां पर दवाइयां पूरी तरह से भीगकर खराब हो चुकी हैं और डिलीवरी रूम की भी जर्जर हालत हो रही है। गेट टूटे हुए हैं और शौचालय की स्थिति भी दयनीय है, जिसके गेट तक टूटे हुए हैं। ग्रामीणों ने सरकार से नया भवन बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जर्जर भवन में करंट भी उतर रहा है और कई बार झटके महसूस हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीण दुर्गालाल रेगर, कमलेश माली, राजू लाल माली, रामराज, भंवरलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द नया भवन बनाया जाए, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।