Norat Mal Nama
02-Aug-2025
टोंक,संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पाथेय कण जागरण पत्रिका के संरक्षक माणक चन्द की श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न
टोंक। शुक्रवार को यज्ञ के बालाजी स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पाथेय कण जागरण पत्रिका के संरक्षक माणक चन्द की श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई। गौरतलब है कि माणक चन्द ने सत्तर के दशक में बतौर प्रचारक टोंक में भी कार्य किया था। वे 83 वर्ष के थे। उन्होंने 60 वर्षों से अधिक संघ के पूर्णकलिक प्रचारक के रूप में कार्य किया। इस दौरान वे 34 वर्ष तक पाथेय कण जागरण पत्रिका के प्रबंध संपादक भी रहे।