Norat Mal Nama
30-Jul-2025
मृतक और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए व नरेश मीणा को रिहा करें
सर्वसमाज ने देवली में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देवली ,सर्वसमाज ब्लॉक देवली ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में झालावाड़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी में जर्जर विद्यालय भवन के कमरे गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौत और 21 बच्चों के घायल होने की घटना की निंदा की गई है।
सर्वसमाज ने सरकार की लापरवाही और निर्दयता की निंदा करते हुए मृत बच्चों के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की है। इसके अलावा घायल बच्चों को 26 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है। सर्वसमाज ने राज्य सरकार से सम्पूर्ण राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण करवाकर वहां पर तुरंत प्रभाव से प्राइवेट स्कूलों के स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाने की भी मांग की है। इसके अलावा सर्वसमाज ने नरेश मीणा के विरुद्ध राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन द्वारा षड्यंत्रपूर्वक झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें फंसाकर जेल में भिजवाने की निंदा की है।
उन्हें तुरंत प्रभाव से रिहा करने और दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन सौपने में यादराम मीणा, मुकेश मीणा, राजेश राजकोट, मनराज मीणा, सुरेश मीणा, सुरेश माली, शिवराज धाकड़ और विनोद मीणा सहित शामिल थे।