Breaking News
Sunday, 03-Aug-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,राजस्थान प्राइवेट स्कूल एजुकेशन महासंघ देवली, टोंक ने बैठक कर सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में कोई भी निजी स्कूल किसी भी कोचिंग संस्थान के डम्मी प्रवेश को स्वीकार नहीं करे

Norat Mal Nama 03-Aug-2025
देवली,राजस्थान प्राइवेट स्कूल एजुकेशन महासंघ देवली, टोंक ने बैठक कर सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में कोई भी निजी स्कूल किसी भी कोचिंग संस्थान के डम्मी प्रवेश को स्वीकार नहीं करेगा। राजस्थान प्राइवेट स्कूल एजुकेशन महासंघ अध्यक्षः लोकेश जैन, उपाध्यक्षः प्रमोद चौधरी, सचिवः श्याम सुंदर शर्मा के समक्ष सभी निजी स्कूलों ने लिया बड़ा फैसलाः कोचिंग संस्थानों के डम्मी प्रवेश पर रोक कल, 2 अगस्त 2025 को राजस्थान प्राइवेट स्कूल एजुकेशन महासंघ के नेतृत्व में देवली के सभी निजी स्कूल संचालकों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में कोई भी निजी स्कूल किसी भी कोचिंग संस्थान के डम्मी प्रवेश (DUMMY ADMISSIONS) को स्वीकार नहीं करेगा। यह प्रतिज्ञा इसलिए ली गई है ताकि छात्र-छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके और कोचिंग के नाम पर होने वाली अनियमितताओं को रोका जा सके। यह कदम छात्रों को नियमित रूप से स्कूल आने और शिक्षा के संपूर्ण अनुभव का लाभउठाने के लिए प्रेरित करेगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख स्कूलों के संचालकों ने भाग लिया। इनमें राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल से भगवान जी, सिग्मा ग्लोबल स्कूल से नंद बिहारी जी, गुरुकुल सेकेंडरी स्कूल से योगेश सोनी जी, अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से संजय सिंगल जी, सिद्धार्थ पब्लिक स्कुल से पंकज शर्मा जी, गौरी देवी पब्लिक स्कुल से मुकेश सैनी जी, भीम राव अंबेडकर स्कूल से मोहन जी, और मयूर इंटरनेशनल स्कूल से अजय मेवाड़ा जैसे कई अन्य सम्मानित सदस्य शामिल थे। यह फैसला छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने और शिक्षा के नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है। महासंघ का मानना है कि इस निर्णय से शैक्षणिक वातावरण में सुधार होगा और छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Previous News

Top News