Norat Mal Nama
02-Aug-2025
टोंक। श्री नामदेव छीपा समाज नगर समिति, हितकारिणी समिति, कर्मचारी समिति की बैठक का आयोजन संत नामदेव भवन कुंडिया के बालाजी चतुर्भुज तालाब के पास टोंक पर किया गया।
इसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष सत्यनारायण नामा, रामबाबू नामा, प्रदीप गहलोत, कल्याण नामा एवं समाज लोगों के द्वारा नामदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। जिसमें हितकारिणी समिति के नवीन अध्यक्ष सत्यनारायण नामा का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
छीपा सप्तमी समारोह 15 अगस्त के दिन आयोजन पर चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम किए जाने का प्रस्ताव पारित किये गए। हितकारिणी समिति की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन। मेघावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान-समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसके लिए शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में 75 प्रतिशत या अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, व्यावसायिक डिग्री एवं अन्य तकनीक परीक्षा में 70 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा, साथ ही सरकारी नौकरी लगने वाले कार्मिकों का भी सम्मान किया जाएगा।
समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में रामबाबू, प्रदीप, सत्यनारायण, रम्मू, रामचरण, सीताराम, पुरुषोत्तम, उमेश, राजेश, मनीष, रजनीकांत, विष्णु, भगवान सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।