Norat Mal Nama
30-Jul-2025
आदिवासी समाज ने भूमि लीज पर देने का विरोध किया
देवली , सतवाड़ा के आदिवासी समाज के लोगों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी देवली को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी भूमि को लीज पर देने का विरोध किया है।
ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा नदी पेटे को खनन करने के लिए लीज पर दिया जा रहा है, ग्रामवासियों ने बताया कि उनके पास रोजगार का एकमात्र जरिया सब्जियों का उत्पादन कर अपने परिवार का जीवनयापन करना है और उनके पास किसी भी प्रकार की खातेदारी भूमि नहीं है, जिस पर वे खेती कर सकें। लिहाजा उक्त नदी पेटे पर होने वाली खनन लीज को रोकना आवश्यक है, ताकि उनका रोजगार और जीविकोपार्जन कठिन न हो।इस दौरान हंसराज भील, रमेश बैरवा, कालूराम भील, लालाराम भील, सुखलाल बैरवा, खुशीराम बलाई, सोजी भील, राकेश बैरवा, देशराज केवट, धारासिंह केवट, गोविंद दिलबाग भील, मुकेश कुमार प्रजापत, हेमराज भील, खाना भील और सत्यनारायण भील आदि शामिल थे।