Norat Mal Nama
31-Jul-2025
देवली,किशनराम मोहनलाल पेट्रोल पंप उत्तम डीलर पुरस्कार से सम्मानित,हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पूरे राजस्थान प्रदेश में से 12 उत्तम डीलर चयनित किए हैं। जिन्हें जयपुर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया।
इनमें देवली के मैसर्स किशनराम मोहनलाल एचपीसीएल डीलर को पेट्रोल डीजल की शुद्ध गुणवत्ता, पूरी मात्रा तथा बेहतर बिक्री के आधार पर उत्तम डीलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डीलर सौरभ जिंदल और पुनीत जिंदल को एचपीसीएल राजस्थान जोनल हेड केपी सतीश कुमार मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रिशु चौधरी मुख्य क्षेत्र प्रबंधक कोटा डिवीजन, स्वपन समीर इका, प्रबंधन नेटवर्क प्लानिंग, अमर कुमार बागडे प्रबंधक रिटेल सेफ्टी नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर जोन और संदीप सिन्हा आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उक्त पंप की स्थापना 1952 में हुई थी। यह पुरस्कार पेट्रोल व डीजल की शुद्ध गुणवत्ता, पूरी मात्रा तथा बेहतर बिक्री के आधार पर दिया गया है।