Norat Mal Nama
05-Jul-2025
मोहर्रम रविवार को, निकलेंगे ताजिया
देवली,हज़रत इमाम हुसैन की शहादत में मनाए जाने वाले ताज़िए मोहर्रम पर रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों से ताजिया शुरू होंगे।
समाज के प्रवक्ता हारुन अंसारी मोहम्मद इदरीश ने बताया कि शहर में एजेंसी एरिया, कुरेशी मोहल्ला, जामा मस्जिद स्थित भिश्ती मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी, प्रताप नगर आदि स्थानों से मुख्य मार्ग होते हुए ताजिए निकाले जाएंगे। छतरी चौराहे पर सभी ताजियों का मिलन होगा, जिसके बाद ऊंचा स्थित कर्बला शरीफ में ताजियों को ले जाया जाएगा। इस दौरान लोग रोजे रखेंगे और रब की इबादत करेंगे। गमगीन माहौल में हाय हुसैन और मर्सिया पढ़े जाएंगे, और गमगीन धुनों के साथ ताजिए अपने अपने मुकाम से उठेंगे। इस बार ताजियों की डिजाइन में विशेष आकर्षण रखा गया है। नक्काशी, लाइटिंग और बाहरी सजावट को आधुनिकता और परंपरा के मिश्रण से तैयार किया गया है। जामा मस्जिद के नायब इमाम मोलाना साकिब रजा ने वाकिया ए कर्बला और शहादत नामा सुनाया और कहा कि किसी भी जुल्म और ज्यादती को हजरत इमाम हुसैन की तरह डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने दुष्ट राजा यजीद से डटकर मुकाबला किया और शहादत दे दी, लेकिन यजीद की दास्तां स्वीकार नहीं की। कत्ल की रात को विभिन्न मोहल्लों की हुसैनी लंगर कमेटियों और यूथ वेलफेयर सोसायटियों द्वारा हलीम शबिल, बिरयानी आदि का आयोजन किया गया है।