Norat Mal Nama
04-Jul-2025
जलसंकट को लेकर एसडीओ कार्यालय में सौपा ज्ञापन
देवली , शहर से सटी प्रताप कॉलोनी में व्याप्त जल संकट की समस्या को लेकर गुरुवार को कॉलोनीवासियों ने देवली उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया कि प्रताप कॉलोनी में काफी समय पहले जलापूर्ति लाइन बिछाई जा चुकी है। वहीं उपभोक्ताओं को नल कनेक्शन भी दिए जा चुके हैं। लेकिन आज तक इन नलों में पानी नहीं आया। लोग अब तक कई जगह अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। यहां तक की विभागीय अभियंता आश्वासन के भरोसे लोगों को टरका रहे हैं। जबकि अब यह कॉलोनी नगर पालिका देवली में भी शामिल हो गई। इस दौरान मुबारक अली, ललिता, लाली, कमला, कैलाशी देवी समेत कई महिलाएं शामिल थी।