Norat Mal Nama
04-Jun-2025
श्रद्धालुओं के लिए 70 हजार रुपए के संसाधन जुटाए
देवली श्री बोरड़ा गणेशजी मंदिर ट्रस्ट को एक दानदाता ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करीब 70 हजार रुपए की विभिन्न सामग्री भेंट की है।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि इस भेंट में दो इनवर्टर शामिल हैं, जो बिजली कटौती के वक्त भोजनशाला और भोजन पंडालों की बिजली व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद करेंगे। इसके अलावा छत के 6 पंखे, मंदिर के लिए एक एग्जॉस्ट फैन, रसोई के बर्तन, गैस भट्टी और एलईडी लाइट्स भी दी गई हैं। मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उक्त परिवार का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।