Breaking News
Friday, 04-Jul-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,भाजपा देवली ने मोदी सरकार के 11 साल को लेकर संकल्प से सिद्धि कार्यशाला का आयोजन किया

Norat Mal Nama 20-Jun-2025
भाजपा देवली ने मोदी सरकार के 11 साल को लेकर संकल्प से सिद्धि कार्यशाला का आयोजन किया देवली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देवली मंडल ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के सफल और गरिमामय 11 साल के कार्यकाल को लेकर संकल्प से सिद्धि कार्यशाला का आयोजन नगर पालिक सभागार में किया गया । जिसमे मंडल कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती बीना जी छामुनिया मुख्य वक्ता रही। सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीना जैन ने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और यह मुमकिन हुआ है तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पना की वजह से हुआ है आज मोदी सरकार सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास के तर्ज पर काम कर रही है इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश चंद्र चास्टा ,शिवजी राम प्रतिहार ने भी मोदी सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर ने कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर आग्रह किया कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लिए बनी हुई है बस जरूरत है तो इन्हें हर घर तक पहुंचाने की। जिससे कि इन योजनाओं का लाभ देश के हर वंचित वर्ग ओर व्यक्ति को मिल सके। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री उमाशंकर खूंटेटा ने किया । अंत में कार्यक्रम संयोजक संयोजक प्रमोद मंगल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष आर.पी. धाकड़, राजेंद्र सिंह राणावत, शहर उपाध्यक्ष नवल किशोर चतुर्वेदी दिनेश जैन रवि बलसोरा अनिल जांगिड़ शहर मंत्री मुकेश मीणा राजकुमारी सेन आशा भदादा नवनीत नगर हेमलता दाधीच अधिवक्ता महावीर सिंह राठौर, राजकुमारी जी, प्रवक्ता कुलदीप सेन, मीडिया प्रभारी सुमित गौतम, शिवजी धाकड़, नन्दसिंह शक्तावत, कुणाल साहू,भानु ग्वाला, सत्यनारायण भदादा , अंकित बड़जात्या, भरत वाल्मीकि, गौरव बैरवा,दीनदयाल विजय,मोहन बच्चेतिया, सदाब रिजवी, रमेश चिता, यादव राय बदलोटिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous News

Top News