Norat Mal Nama
20-Apr-2025
जयंती को लेकर बैठक हुई, अंतिम रूप दिया
देवली ,शहर में संत शिरोमणि श्रीसेन महाराज के जन्मोत्सव की तैयारियों को बैठक में अंतिम रूप दिया गया है। आगामी 25 अप्रैल को 725वीं जयंती के अवसर पर “सेन एकता विशाल वाहन रैली” निकाली जाएगी।
यह रैली रात 7:30 बजे से शुरू होगी और देवली शहर में आनंद और उल्लास के साथ निकाली जाएगी। जबकि सुबह 7:25 बजे गौसेवा, 8:15 बजे विशाल एकता दुपहिया वाहन रैली होगी। यह रैली अटल उद्यान, गौरव पथ स्थित टीनशेड से एजेंसी एरिया में शिव मंदिर, इंडियन पेट्रोल पंप, छतरी चौराहा, अम्बेडकर सर्कल, देवली गांव रोड, जगदीश धाम से गौरव पथ टीनशेड आयोजन स्थल तक जाएगी। इसी तरह दोपहर 12:15 बजे महिला मंडल द्वारा भजन, 1:15 बजे पूजन और महाआरती
व दोपहर 2 बजे महाप्रसादी होगी। इस अवसर पर सेन समाज की दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आमंत्रण पत्र वितरित किए गए और बैठक में हेयर ड्रेसर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप सेन, बसन्तीलाल, उत्थान समिति के बजरंग लाल, रमेश चन्द्र, लोकेश कुमार, विकास समिति के अध्यक्ष शम्भू सेन, प्रहलाद सेन, कन्हैयालाल सेन, ओम प्रकाश, सम्मेलन समिति के रामपाल सेन, परमेश्वर सेन, सत्यनारायण सेन, मन्नालाल सेन, टीकम चंद सेन सहित समाज के लोग थे।