Breaking News
Tuesday, 20-May-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली में शहर के दिगंबर जैन मंदिर के पास स्थित गांधी पार्क की दीवार से सटकर खड़ी एक मारुति ईको कार भभक गई। हादसे में कार पूरी तरह जल गई। जबकि उसमें रखा सामान भी जलकर राख हो गया। पालिका पार्षद भी

Norat Mal Nama 20-Apr-2025
देवली,देवली में खड़ी मारुति ईको कार भभकी, आधे घंटे सेआग बुझाने का कर रहे हैं प्रयास कचरे के पास खड़ी थी इको कार, कार के गैस किट ने पड़ी आग गांधी पार्क के पास हुआ हादसा टोंक जिले के देवली में शहर के दिगंबर जैन मंदिर के पास स्थित गांधी पार्क की दीवार से सटकर खड़ी एक मारुति ईको कार भभक गई। हादसे में कार पूरी तरह जल गई। जबकि उसमें रखा सामान भी जलकर राख हो गया। पालिका पार्षद भीमराज जैन ने दमकल को फोन कर बुलाया वह प्रशासन को सूचित किया सूचना पर देवली नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और करीब पौन घंटे तक पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक यह एक कार मुख्य बाजार स्थित सत्यनारायण सिंहल की है। उनके पुत्र अमित सिंहल ने बताया कि यह कार गांधी पार्क दिगंबर जैन मंदिर के सामने खड़ी थी। जिसमें आग लग गई। मौके की स्थिति के अनुसार कार के पास में कचरा जला हुआ था। लिहाजा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी की ओर से कचरा जलाने के बाद कार में यहां आग लग गई। इस दौरान जैन मंदिर में बैठे लोगों ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद भीमराज जैन को दी। जैन ने नगर पालिका दमकल केंद्र में इसकी सूचना दी। सूचना पर दमकल और देवली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक करण सिंह मौके पर पहुंचे तथा तत्काल आग बुझाने में जुट गए। कार में एलपीजी किट लगा हुआ था। जिस वजह से करीब पौन घंटा लग गया। यह हादसा सुबह करीब 8 बजे का बताया जा रहा है। उस वक्त मारुति ईको के आसपास कई कारे खड़ी थी। आग लगने की सूचना पर उन कार मालिकों को सूचना दी गई और तत्काल वहां से अन्य कारों को हटाया गया। हादसे में ईको कार में रखी व्यापारी के जड़ी बूटियां का सामान भी जलकर राख हो गया। वहीं लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में कार सूखी लकड़ी की तरह भभकती रही।

Previous News

Top News