Norat Mal Nama
19-Jun-2025
कालीबाई भील छात्रा स्कूटी योजना मे शिव महाविद्यालय सरोली की 10 छात्राओं का हुआ चयन
दूनी, तहसील मुख्यालय के शिव महाविद्यालय सरोली की 10 छात्राओं का कालीबाई भील छात्रा स्कूटी योजना मे चयन हुआ है।
प्राचार्या शकुन्तला जैन ने जानकारी में बताया की राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्राओं को शैक्षणिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय की एसटी वर्ग की 8 व एससी वर्ग में 2 छात्राओं का चयन हुआ हैं । महाविद्यालय की छात्रा नीलू मीणा, मीनाक्षी मीणा, संगीता मीणा, अंकिता मीणा, मोहिता मीणा, दीक्षा कुमारी मीणा, निशा मीणा, वंदना मीणा, खुशी रैगर, प्रिया वर्मा का चयन हुआ है । स्कूटी मे चयनित छात्राओ को निदेशक डॉक्टर शिवजी लाल चौधरी, प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी, महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर शकुंतला जैन, शिक्षक प्रक्षिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य गोविंद नारायण शर्मा, धीरज पाराशर ने सभी छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की ।