Norat Mal Nama
18-Sep-2025
देवली ,श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत गुरुवार को अग्रवाल पंचायत विश्रामगृह में रक्तदान शिविर लगा। ब्लड डोनेशन कैंप में 60 लोगों ने रक्तदान किया
इस दौरान सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर शुरू शिविर का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष त्रिलोक चंद मंगल ने किया। इस दौरान केशव ब्लड बैंक के सहयोग से 60 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। रक्तदान शिविर में अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद मंगल, विनोद मंगल, दीपक गर्ग, आकाश कंछल, पंकज सिंहल, शरद सिंहल, पुनीत जिंदल आदि समेत उपस्थित थे। शुक्रवार को महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिसमें कॉर्नर गेम, चेयर रेस, एक मिनट गेम एवं रात्रि को कपल गेम भी होगा।