Norat Mal Nama
17-Sep-2025
देवली,देवली में एजेंसी एरिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में तृतीय दिवस में परम पूज्य नंदिनी जी महाराज ने श्री शुकदेव जी की कथा के बारे में बताया
देवली में एजेंसी एरिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में तृतीय दिवस में परम पूज्य नंदिनी जी महाराज ने श्री शुकदेव जी महाराज का गंगा के तट पर आगमन हुआ राजा परीक्षित राजा को कथा सुनाना प्रारंभ किया जहां पर शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को बताया कि भगवान को भजन के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है भगवान भाव के भूखे हैं प्रेम के भूखे हैं इस प्रकार से विदुर चरित्र सुनाते हुए आज तृतीय दिवस की कथा में वामन प्रभु का प्राकट्य किया गया