Norat Mal Nama
17-Sep-2025
"निक्षय मित्र बने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी"- विधायक
मरीजों को पोषण किट वितरित, पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान किया
देवली ,स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को उप तहसील नासिरदा में शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाते हुए चिन्हित टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की गई। खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष लोधी ने बताया कि पोषण किट वितरण के साथ मरीजों को मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग भी उपलब्ध कराया गया, जिससे उनके उपचार की प्रक्रिया और सरल हो सके। शिविर में खेमराज चौधरी एवं मधुबाला मीना नर्सिंग ऑफिसर डॉट्स प्रभारी नासिरदा ने 6 निक्षय मित्र बनाएं। विधायक राजेंद्र गुर्जर एवं देवली पंचायत समिति प्रधान बनवारी लाल जाट ने 6 मरीजो को पोषण किट वितरण किए। यहां शिविर प्रभारी निर्मल बेनीवाल चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रणजीत सिंह, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शिव प्रकाश मीणा, नर्सिंग ऑफिसर निर्मला मीणा, माया माली, किरण मीणा, तथा आशा सहयोगिनियाँ उपस्थित रहीं।
रक्तदान शिविर आयोजित हुआ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को नासिरदा मंडल में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर लगा। यहां रक्तदान शिविर में विधायक राजेंद्र गुर्जर समेत ने सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान भाजपा नासिरदा देहात मंडल अध्यक्ष नारायण धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, पंचायत समिति सदस्य पिंटू , महेश नामा, सरपंच राजेंद्र धाकड़, भाजपा नेता तेजमल कुमावत, पदम जैन, रामदेव धाकड़, गोवर्धन धाकड़, मनोज खांडल, मोहन सैनी, दुर्गा धाकड़, अमरजीत धाकड़, कुलदीप शर्मा, मनोज माहेश्वरी सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां 51 यूनिट का लक्ष्य है।