Norat Mal Nama
18-Sep-2025
देवली में स्व. सुरेंद्र पाल सिंह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, 41 यूनिट रक्त संग्रहित
देवली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत श्री जाट समाज विकास समिति देवली के तत्वावधान में स्वर्गीय सुरेंद्र पाल सिंह चौधरी की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर गुरुवार को सम्पन्न हुआ।
स्वर्गीय चौधरी के पुत्र लोकेन्द्र चौधरी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने स्वर्गीय चौधरी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत साफा व दुपट्टा पहना कर किया।
शिविर देवली स्थित केशव ब्लड बैंक में आयोजित किया गया, जिसमें आमजन ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और कुल 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
समिति के प्रचार प्रसार मंत्री तेज प्रकाश चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय सुरेंद्र पाल सिंह चौधरी सदैव समाज सेवा के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनकी स्मृति में आयोजित यह शिविर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास है।
पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी साबित होते हैं तथा समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम में देवली सीआई दौलत राम गुर्जर, पार्षद छाया चौधरी, संजय सिंहल, प्रेमचंद शर्मा, बदरी लाल चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।