Norat Mal Nama
17-Aug-2025
टोंक,छीपा सप्तमी महोत्सव का आयोजन श्री संत नामदेव छीपा समाज भवन कुंडियों के बालाजी टोंक में संपन्न हुआ
इस अवसर पर सर्वप्रथम नामदेव छीपा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सोपरा,महामंत्री अवधेश पांडे ,श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी समिति जिला टोंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण नामा , नगर समिति अध्यक्ष प्रदीप गहलोत, निर्माण समिति अध्यक्ष रामबाबू नामा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नामदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नवीन कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
तत्पश्चात नामदेव छीपा समाज की जिला टोंक की प्रतिभाओं , नवनियुक्त कर्मचारी एवं सेवानिवृत कर्मचारियों तथा भामाशाहो का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समाज की विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किए गए संबोधन में समाज को एक सूत्र में बांधने एवं युवकों के समाज के विकास की भागीदारी में आगे आने की अपील की गई। महामंत्री अवधेश पांडे ने बताया कि नामदेव छीपा समाज अपने विशिष्ट रंगाई छपाई के कला के कारण विश्व में अपनी पहचान रखता है। सरकार द्वारा इस उद्योग हेतु अनेक योजनाएं संचालित है जिसका लाभ सभी समाजबंधुओं को उठाना चाहिए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण नामा ने समाज के सभी व्यक्तियों को साथ लेकर टोंक नामदेव छीपा समाज को नई प्रगति के राह पर ले जाने का विश्वास दिलाया गया।
इस अवसर पर समाज के कई बालक बालिकाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभाओं को श्री नामदेव छीपा समाज कर्मचारी संघ द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया।
अंत में 1500 समाज बंधुओ द्वारा सामूहिक गोठ का आनंद लिया गया।इस अवसर पर मनीष, राजेश,उमेश,रजनीकांत,उमाकांत,विष्णुकांत,सीताराम,कल्याण मल,दुर्गालाल,विष्णुकांत,हनुमान,सुरेंद्र कुमार, शंकर सहित समाज के कई बंधु उपस्थित हुए।