Norat Mal Nama
17-Jul-2025
कांग्रेस का पौधारोपण अभियान शुरू
देवली , शहर कांग्रेस कार्य समिति के निर्णयानुसार देवली शहर को।में 101 पौधे लगाने की क्रियान्विति में गुरुवार को हुई।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ठगरिया कालोनी में शहर अध्यक्ष सौरभ जिंदल और पूर्व अध्यक्ष मुकेश गर्ग के नेतृत्व में पौधारोपण कर शुरुआत की गई। इस दौरान टीकम चंद सेन, शम्मी रंगरेज, राजू ग्वाला, सम्पत सुवालका, राजू पाठक, नन्दकिशोर माली, रामनिवास मीणा, गौरी शंकर, कालूराम मीणा और मोहनलाल गूर्जर सहित स्कूल के छात्र उपस्थित थे।