Norat Mal Nama
16-Aug-2025
चोरी की वारदात हुई, नकदी और आभूषण चुराए
देवली ,शहर के जयपुर रोड स्थित शिव कॉलोनी में शुक्रवार रात चोरों ने एक सूने मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली।
मकान मालिक लोकेश पाराशर ने बताया कि वह अपनी पुत्रियों और पत्नी सहित शुक्रवार शाम को अपने गांव कुशालपुरा चले गए थे। शनिवार सुबह कॉलोनी के लोगों ने उन्हें बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। घर पहुंचने पर लोकेश पाराशर ने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने कमरे में रखे पलंग के अंदरूनी लाकर को तोड़कर 35 हजार रुपए नकद, एक तोले का सोने का मंगलसूत्र, पायजेब और बिछिया की जोड़ी चुरा ली। चोरों ने मकान के तीनों कमरों में जाकर अलग-अलग तलाशी ली और यहां तक कि फ्रिज को भी खोलकर देखा। पीड़ित लोकेश पाराशर ने बताया कि चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने कमरे की खिड़की की ग्रिल तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार इसी तरह कॉलोनी निवासी नरेश कुमावत के मकान में भी चोरों ने वारदात का प्रयास किया। लेकिन मकान में कुंडी अंदर की ओर से बंद होने के चलते चोर अंदर नहीं घुस सके।