Norat Mal Nama
16-May-2025
सरोली,शाला स्तर पर आयोजित हुई परीक्षाओ का परिणाम हुआ घोषित, सरोली शिव विद्यालय में बेटियों ने फिर से बाजी मारी।
सरोली,शिव पब्लिक शिक्षा समिति सरोली ने अभिभावकों,छात्र छात्राओ व आमंत्रित अतिथियों का राजस्थानी परम्परा अतिथि देवो भव: के भाव को चरितार्थ करते हुए माला दुप्पटा स्मृति चिह्न भैंट कर स्वागत अभिन्नदन किया।
टॉपर बेटियो व बेटो का जब मंच से नाम पुकारा तो चेहरे खिल उठे खुशी के आसूं निकल पडे, अपने माता पिता के उपस्थिति मे सम्मानित होने पर बालक बालिका बेहद गौरवान्वित हुए। अभिभावकों ने संस्था निदेशक प्रबंधन टीम व समस्त शिक्षको की मेहनत बेहतरीन शिक्षण कार्य की प्रशंसा की आमंत्रित अतिथियों ने अपने अपने विचार उद्बोधन के माध्यम से प्रस्तुत किये । लडु खिलाकर बालक बालिकाओ व उनके अभिभावकों का मुंह मीठा कराकर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम मे अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी देवली रामराय मीणा , सेवानिवृत्त शिक्षक सतवाडा बद्रीलाल जाट , सेवानिवृत्त शिक्षक दूनी महावीर जांगिड़ ,सेवानिवृत्त शिक्षक केसरलाल जाट तेलोलाई दूनी व समस्त अभिभावक कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ।
संस्था निदेशक डॉ. शिवजी लाल चौधरी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि विद्यार्थी अपने विद्यालय, परिवार, माता पिता,गांव,देश का नाम रोशन करता है, लेकिन वह सपना जब पूरा होता है जब विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर अपने सपनो को पूरा करता है। सही सफलता उसे तब मिलती है जब वो सारी रुकावटो को लांघते हुवे आगे बढ़ता है और वह सफलता के नए आयाम छूता है। आगे भी आप इसी लगन व मेहनत से अनवरत अध्ययन कर संस्था परिवार माता पिता गांव का नाम रोशन करे।