Norat Mal Nama
15-May-2025
देवली निवासी महिमा को बॉटनी में मिला गोल्ड मेडल
देवली ,राजस्थान विश्वविद्यालय का 34 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न संकायों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इसमें मास्टर ऑफ़ साइंस बॉटनी विभाग की छात्रा महिमा गौतम पत्नी यशस्वी गौतम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने महिमा गौतम को स्वर्ण पदक प्रदान किया। महिमा, बृजेश गौतम की पुत्रवधू है। बृजेश गौतम सीआईएसएफ से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है, जो देवली निवासी हैं।