Norat Mal Nama
14-Aug-2025
देवली,आजादी के अमृत महोत्सव पर पनवाड़ ग्राम में छात्र छात्राओं द्वारा निकाली विशाल तिरंगा रेली
पूरे भारतवर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पनवाड़ पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली ने बताया कि 14 अगस्त को भाजपा कार्यकर्ताओं और स्कूल की संयुक्त तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान बैंड वादन के साथ-साथ देशभक्ति का जज्बा लिए हुए छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और लोगों ने तिरंगा यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की। तिरंगा यात्रा बस स्टैंड पनवाड़ से प्रारंभ बैंड वादन के साथ प्रारंभ हुई जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ,माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं, बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं , प्रिया पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 1100 छात्र-छात्राओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं , पंचायत प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो बस स्टैंड से प्रारंभ होकर सदर बाजार होते हुए रेगर मोहल्ला, खाती मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला, माली मोहल्ला, कुमार मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड पहुंचकर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली ने बताया कि 15 अगस्त के लिए छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरण के लिए दो क्विंटल मिठाई की व्यवस्था की गई है। तिरंगा यात्रा के दौरान पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली, सचिव शिव बालक शर्मा, महेंद्र सिंह, धर्मराज वर्मा, लक्की नामा, समाजसेवी राजकुमार खटीक, पानमल खटीक, संपत सिंह नरूका, पंचायत समिति माली, देहात महामंत्री दुर्गा लाल रेगर, प्रिंसिपल सुशीला मीणा मनीष जैन बाबूलाल गुर्जर स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।