Norat Mal Nama
14-Aug-2025
कुचलवाड़ा कलां में रक्षा पंचमी का आयोजन हुआ
देवली ,ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा कलां में बुधवार शाम रक्षा पंचमी का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया
इस दौरान समाजसेवी और भामाशाह रामसिंह शक्तावत ने इस बार भी रक्षाबंधन के बाद रक्षा पंचमी पर बहनों से राखी बंधवाई और जरूरतमंद बच्चों को उपहार दिए। ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा कलां की स्कूल में महिलाओं, युवतियों और लोगों की काफी संख्या में भीड़ रही। शक्तावत ने सभी महिलाओं को ओढ़नी और दुपट्टा ओढ़ाकर और बच्चों को कपड़े देकर सभी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि कहा कि मातृत्व शक्ति का विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने सभी कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं और माताओं-बहनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रामसिंह शक्तावत ने यहां मौजूद सभी महिलाओं को संकल्प दिलाया कि वह गांव व आसपास में जाए और यह बात कहे कि यदि किसी व्यक्ति ने मौजूदा सरपंच के कार्यकाल के दौरान किसी को काम की एवज में राशि दी हो तो वह उसे एक लाख रुपए देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन के कुचलवाड़ा सरपंच के कार्यकाल में लोगों के सभी काम हुए हैं।