Norat Mal Nama
14-Aug-2025
आगामी त्योहारों पर सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता रखें
देवली में क्राइम मीटिंग हुई, एएसपी ने दिए निर्देश
देवली , देवली में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा मोटाराम बेनीवाल ने वृत स्तरीय क्राइम मीटिंग ली। यह बैठक देवली उपाधीक्षक कार्यालय में हुई। इस बैठक में देवली डीएसपी रामसिंह, देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर और सर्कल के अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई और सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गंभीर प्रकरणों की विवेचना में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें और पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय मिले। इसके अलावा एमपीआर और मर्ग प्रकरणों के निस्तारण पर भी चर्चा की गई और समयबद्ध एवं निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए गए। स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्यौहारों सहित जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा बंदोबस्त, संवेदनशील स्थानों की निगरानी और अलर्ट गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही अफवाहों और सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाओं से सतर्क रहने को कहा गया। बैठक में जनता के साथ बेहतर समन्वय, संवाद और विश्वास स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे जनसुनवाई को प्राथमिकता दें और समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान करें।