Norat Mal Nama
14-Aug-2025
देवली,राजकीय चिकित्सालय में मिलेगी आपातकालीन ईसीजी की सुविधा,नई सेमी ऑटो बायोकेमेस्ट्री व 12 चैनल ईसीजी इंस्टॉल
देवली ,राजकीय उप जिला चिकित्सालय देवली में अब सेमी ऑटो बायोकेमेस्ट्री और 12 चैनल ईसीजी मशीन की जांचें आमजन को मिलेंगी। हालांकि एक सेमी ऑटो बायोकेमिस्ट्री मशीन पहले भी चिकित्सालय में उपलब्ध है। लिहाजा दो मशीन होने से जांच की सुविधा बढ़ेगी।
चिकित्सालय अधिकारी प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों मशीनें अस्पताल में इंस्टॉल की जा चुकी हैं और जल्द ही लोगों को इसकी जांच की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सेमी ऑटो बायोकेमेस्ट्री मशीन का उपयोग लैब में खून, सीरम, प्लाज्मा और यूरिन सहित सैम्पल्स में बायोकेमिकल टेस्ट करने के लिए होता है। इस मशीन के माध्यम से शुगर, कोलेस्ट्रॉल, लिवर फंक्शन, किडनी फंक्शन और अन्य बायोकेमिकल पैरामीटर की जांच की जा सकेगी। इसी तरह 12 चैनल ईसीजी मशीन का उपयोग दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। इस मशीन के माध्यम से हृदय की धड़कन, रिद्म और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का पता लगाया जा सकेगा। यह मशीन हार्ट अटैक, दिल की रिद्म में गड़बड़ी और हृदय की मांसपेशियों की कमजोरी का पता लगाने में मदद करेगी। यह मशीन वार्ड में रहेगी। ऐसे में इमरजेंसी में रोगियों को एक की सुविधा मिल सकेगी। अब सोमवार से रोगियों को इन जांचों की सुविधा मिल सकेगी।