Norat Mal Nama
14-Aug-2025
सरोली,79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शिव शिक्षा समिति द्वारा आयोजित ध्वजारोहण एवं तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
शिव पब्लिक शिक्षा समिति के निदेशक शिवजी लाल चौधरी ने बताया कि तिरंगा यात्रा शिव पब्लिक विद्यालय से शुरू होकर सरोली गांव में मुख्य मार्ग से निकल जाएगी तिरंगा रैली में सैकड़ो लोग व विद्यार्थी भाग लेंगे व देशभक्ति गानों के साथ वंदे मातरम के नारे लगाएंगे
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर परिन्दों को आज़ाद कर, हिलियम गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे।
साथ ही, जन्माष्टमी की पूर्व बेला पर कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का जन्मदिन केक काटकर हजारों कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं युवा साथियों के साथ मनाया जाएगा।