Norat Mal Nama
14-Aug-2025
टोंक,छीपा सप्तमी महोत्सव का आयोजन श्री संत नामदेव छीपा समाज भवन कुंडियों के बालाजी टोंक में किया जाएगा।
श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी समिति जिला टोंक के अध्यक्ष सत्यनारायण नामा ने बताया कि
दिनांक *15 अगस्त 2025 शुक्रवार* को छीपा सप्तमी महोत्सव का आयोजन श्री संत नामदेव छीपा समाज भवन कुंडियों के बालाजी टोंक में किया जाएगा।
इस अवसर पर हाल ही में हुए श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी समिति जिला टोंक के अध्यक्ष पद चुनाव पश्चात नवगठित कार्यकारिणी का *शपथ ग्रहण कार्यक्रम मध्यान 3:00 बजे किया जाएगा।*
तत्पश्चात प्रति वर्ष की भांति *प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नामदेव छीपा समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन भी* आयोजित किया जाएगा।
अंत में सायं 5:00 pm से *सामूहिक गोठ* का आयोजन किया जाना है।
सभी सम्माननीय समाज के सदस्य उक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी सादर उपस्थिति प्रदान करे।