Norat Mal Nama
14-Aug-2025
बीसलपुर डेम के गेटों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग
देवली ,समीप के बीसलपुर बांध के सभी 18 गेटों को देशभक्ति के रंग में रंगा गया है।
परियोजनाओं के अभियंताओं के प्रयास से लाइटिंग के जरिए इन गेटों को रात्रि के वक्त तिरंगे का स्वरूप दिया गया है, जिसमें समान मात्रा में गेटों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के केसरिया, सफेद और हरे रंग का स्वरूप दिया गया है। इससे रात्रि के वक्त बीसलपुर डेम का स्वरूप अत्यधिक सुंदर लग रहा है। बुधवार रात तिरंगे के स्वरूप में बीसलपुर डेम का नजारा बहुत सुंदर लगा। जिसे लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया।